City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः माधव आनंद बोले-‘मैं ‘कुशवाहा’ का सिपाहूं हूं, नहीं कटेगा मेरा टिकट’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः माधव आनंद बोले-‘मैं ‘कुशवाहा’ का सिपाहूं हूं, नहीं कटेगा मेरा टिकट’

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने खुद को उपेन्द्र कुशवाहा का सिपाही बताया है और दावा किया है कि उनका टिकट नहीं कटेगा। नागमणि और प्रदीप मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों पर भी माधव आनंद ने पलटवार किया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए माधव आनंद ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आरोप लगते रहते हैं लेकिन आरोपों में सत्यता होनी चाहिए। सिर्फ आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं हो जाता। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को मैं अच्छी तरह से जानता हूं उन्हें कोई खरीद नहीं सकता। उपेन्द्र कुशवाहा के आदेश का अक्षरशः पालन करता हूं मुझे उनपर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर भी सीतामढ़ी का टिकट बेचने का आरोप लगा है। उपेन्द्र कुशवाहा बड़े नेता हैं इसलिए नीतीश कुमार उन्हें फंसाने साजिश रच रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल सभी दलों का मुझे आर्शिवाद प्राप्त है लेकिन मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे। माधव आनंद ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का मैं सिपाही हूं और मुझे उनपर पूरा भरोसा है और ऐसी कोई वजह नहीं है कि उपेन्द्र कुशवाहा मेरा टिकट काटेंगे। मीडिया में चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं। उपेन्द्र कुशवाहा जहां से कहेंगे वहां से मैं चुनाव लड़ लूंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.