City Post Live
NEWS 24x7

EXclusive: नीतीश के खिलाफ पूरी भड़ास निकाल गये अनंत सिंह, क्या हुआ था जब नीतीश से मिलने गये थे?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 EXclusive: नीतीश के खिलाफ पूरी भड़ास निकाल गये अनंत सिंह, क्या हुआ था जब नीतीश से मिलने गये थे?

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक दबंग नेता-विधायक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अनंत सिंह ने मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषण करके एक तरह से बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एनडीए खेमे की मुश्किल बढ़ा दी है और खासतौर पर जेडीयू की मुश्किल बढ़ा दी है। तीन-तीन बार जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाले अनंत सिंह का नीतीश कुमार से मोहभंग हुआ है। यही नहीं पुराने साथी ललन सिंह से भी रिश्ते तल्ख हुए हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत में अनंत सिंह ने हर राज से परदा उठा दिया है। अनंत सिंह ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनका नीतीश कुमार से मोहभंग हुआ, क्यों ललन सिंह से रिश्ते तल्ख हुए। अनंत सिंह ने कहा कि 14 वर्षों तक मैं जिनके साथ रहा उन्होंने मेरी दुर्गति कर दी। पहले परोक्ष रूप से तंग करते थे बाद में उल्टा-पुल्टा बोलना शुरू कर दिया। मुझसे मेरे हाथी का दस्तावेज पूछा जाने लगा। मुझे यह बर्दाश्त नहीं हुआ। जिन्होंने घर से बुलाकर मुझे चुनाव लड़ाया, विधायक बनाया 14 वर्षों तक जनता की सेवा करने के बाद मैं उनकी नजरों में अपराधी हो गया।

अनंत सिंह ने कहा कि पहले मेरी गाड़ी सीएम नीतीश कुमार के घर तक जाती थी लेकिन एक बार जब मैं उनसे मिलने गया तो मेरी गाड़ी को बाहर रूकवा दिया गया। कतार में बैठाकर मुझे मिलने के लिए इंतजार करवाया गया। इंतजार के बाद जब नीतीश कुमार मुझसे मिले तो मुझसे मेरे जानवरों का हिसाब मांगना शुरू कर दिया। मुझे यह पंसद नहीं आया। अनंत सिंह ने कहा कि लालू यादव ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया जबकि साथ रहने पर भी नीतीश कुमार ने नुकसान पहुंचाया। अनंत सिंह के निशाने पर ललन सिंह भी थे। उन्होंने कहा कि ललन सिंह कहते थे कि मैं काटता हूं तो खून नहीं गिरता वाकई उन्होंने काटा तो खून नहीं गिरा। मैं जहां रहा पटना दिल्ली मुझपर मुकदमें लाद दिये गये। तीन बार टिकट देने वाले नीतीश कुमार के लिए मैं अचानक अपराधी हो गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.