City Post Live
NEWS 24x7

exclusive: अनंत सिंह के लिए और मुश्किल हुई मुंगेर की राह, राजद नेता बोले ‘हमें चाहिए मुंगेर’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

exclusive: अनंत सिंह के लिए और मुश्किल हुई मुंगेर की राह, राजद नेता बोले ‘हमें चाहिए मुंगेर’

सिटी पोस्ट लाइवः मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लिए मुंगेर की लड़ाई आसान नहीं है। मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद भले हीं उन्होंने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया हो। रोड शो के जरिए दमखम दिखाया हो लेकिन अब उनकी मुश्किलें दोहरी हो गयी हैं। एक तरफ जेडीयू नेता और मंत्री ललन सिंह और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ राजद की ओर से भी उन्हें आज बड़ा झटका मिला है। हांलाकि तेजस्वी यादव बैड एलिमेंट कहकर पहले हीं उन्हें झटका दे चुके हैं लेकिन आज राजद नेता रामबदन राय ने यह दावा कर दिया है कि मुंगेर सीट राजद की है और वहां से वही चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि अनंत सिंह अक्सर यह दावा करते रहे हैं कि वे मुंगेर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए राजद नेता रामबदन राय ने कहा कि कांग्रेस को अगर अनंत सिंह को लिए मुंगेर सीट चाहिए तो यह कांग्रेस की जिम्मेवारी है कि वो सीट की व्यवस्था करे, मुंगेर सीट राजद की है और राजद आसानी से यह सीट नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में बहुत सी पार्टियां होती हैं और पार्टिया हीं दावेदार होती हैं, व्यक्ति दावेदार नहीं होता। मैं चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। मुंगेर में धानुक मतदाताओं की आबादी साढ़े तीन लाख है। हांलाकि रामबदन राय ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का फैसला लालू यादव और तेजस्वी यादव लेंगें।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.