City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार की इस उदारता के लिए सबको जीवनभर रहना चाहिए आभारी

CM नीतीश के पास हर रोग की एक ही दवा,1000 रू लीजिए, टेंशन फ्री रहिए.....

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

CM नीतीश के पास हर रोग की एक ही दवा,1000 रू लीजिए, टेंशन फ्री रहिए…..

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बाहर फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाये जाने की मांग को लेकर बिहार में खूब राजनीति हो रही है. विरोधियों के निशाने पर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं ही ,सहयोगी दल के नेता भी निशाना साध रहे हैं. एकबार फिर से कभी नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले नेता ,देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार पर आज तगड़ा हमला किया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.प्रशांत किशोर ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउ की वजह से फंसे बिहार के हज़ारों लोगों की दशा दयनीय बनी हुई है.लेकिन लॉकडाउन की मर्यादा में बंधे नीतीश कुमार के पास सबके लिए एक ही समाधान है – फंसे हुए कुछ लोगों को ₹1000 का अनुदान!

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में आगे तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए.दरअसल, प्रवासी मजदूरों और दुसरे राज्यों में फंसे छात्रों  को बिहार वापस लाने की मांग लगातार हो रही है.तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.इतना ही नहीं अब तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी पार्टी के कई नेता भी तेजस्वी यादव की मांग का समर्थन करने लगे हैं.

जेडीयू के नेता इसे नीतीश कुमार की कोरोना के बहाने बीजेपी की घेराबंदी की योजना मान रहे हैं.जेडीयू के नेता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव की तरह बीजेपी के नेता बिहार में मौजूद परिस्थितियों को समझे बिना मांग कर रहे हैं.वैसे जेडीयू के कई नेता यह भी मानते हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने लॉक डाउन में फंसे बिहार के मजदूरों को बिहार भेंज कर नीतीश कुमार को संकट में डालने की कोशिश की.फिर छात्रों को वापस बुलाकर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.