City Post Live
NEWS 24x7

130 kmph की स्पीड दौड़ती कार में भी एक भी चाय बूंद गिरी तो खैर नहीं’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एकबार फिर ये साफ़ कर दिया है कि सड़क के कंस्ट्रक्शन में क्वालिटी से कोई भी समझौता वो बर्दाश्त नहीं करेगें.गौरतलब है कि सड़क के निर्माण की गुणवता की जांच करने का उनका अंदाज भी अनोखा है. उन्होंने आज से सालों पहले मुंबई-पूना एक्सप्रेसवे का टेस्ट लिया था, जब उन्होंने 130 केएमपीएच (km/h) की रफ्तार से दौड़ती कार में चाय पी थी. गडकरी का कहना है कि जब गाड़ी 120-130 केएमपीएच की स्पीड से चले तो भी चाय की एक बूंद भी नहीं गिरनी चाहिए.

गडकरी ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का जायजा लिया था और टेस्ट के तौर पर रोड ट्रिप .। उस हाइवे पर उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर 180 केएमपीएच तक करवाई और उस स्पीड पर भी अंदर बैठे लोगों को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ रहा था. गडकरी ने कहा कि अगर काम करेंगे तो चुनौतियां और समस्याएं तो रहेंगी. हमें उन चुनौतियों और समस्याओं को अवसरों में बदलना है. यही लीडरशिप है. गौरतलब है कि गडकरी भारत में यूरोप जैसी सडकों का जाल बिछाने का सपना देखते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.