City Post Live
NEWS 24x7

अंग्रेजी शराब पीकर, इंजीनियर ने अंग्रेजी में दी पुलिस को गालियां, पूछा-हू आर यू?

सरकारी कार्यालय बना शराब पीने का सेफ अड्डा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अंग्रेजी शराब पीकर, इंजीनियर ने अंग्रेजी में दी पुलिस को गालियां, पूछा-हू आर यू?

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों शराबियों के लिए सबसे सेफ जगह सरकारी दफ्तर बने हुए हैं. जहां न पुलिस का भय होता है और ना ही कानून डर .सरकारी अस्पताल,स्कूलों को मयखाना बना देने के मामले लगातर उजागर होते जा रहे हैं. ट्रेन कर्मचारी से लेकर अस्पताल के कर्मचारी और पुलिसवाले शराब बेचते और पीते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा जहानाबाद के जिला योजना विभाग भवन में दिखा. जहां अंग्रेजी शराब गटक रहे एक जूनियर इंजीनियर ने गिरफ्तार करने आई पुलिस को ही अंग्रेजी में गालियाँ  देनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं अंग्रेजी में गिरफ्तार करने आये पुलिस ऑफिसर से पूछ डाला -” हू आर यू टू एंड हाउ यू कैन अरेस्ट मी?’

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली की जिला योजना विभाग भवन में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद सरकारी दफ्तर में  शराब पार्टी में रेड डालने पुलिस पहुंची. जहां से शराब पीते अभियंत्रण संगठन (एलईओ) के कनीय अभियंता मनीष पाठक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस को देख जूनियर इंजीनियर भड़क गया. पुलिस को हड़काते हुए अंग्रेजी में पूछा- हू आर यू? और अंग्रेजी में गलियां बकने लगा. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि सरकारी कार्यालय में शराब पीने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों नशे में थे और उनकी मेज पर शराब की बोतल और गिलास रखे थे.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें शराबी रंगे हाथों सरकारी कार्यालय  में शराब पीते पकड़े गए हैं. शराबबंदी में भी शराब के शौक़ीन शराब पार्टी करने से बाज नहीं आ रहे.शराब के अवैध कारोबारी चौगुनी कीमत केसूल रहे हैं फिर भी शराब के खरीददार कम नहीं हो रहे .लोग शराब का मजा लेने के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं.सिटी पोस्ट लाइव पहले भी आपको अस्पताल और स्कूल में शराब पार्टी का नजारा दिखा चूका है.

आज से विधान सभा का मानसून सत्र शुरू हो चूका है. इसी सत्र में सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन लानेवाली है . घर ,गाडी जप्त करने जैसे कड़े कानून ख़त्म किये जाने की संभावना है. आज सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने शराबबंदी कानून को एलकार जोरदार हंगामा बोला .आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कानून के जरिये लाखों दलितों-पिछड़ों को जेल भेंज दिया गया है. तेजस्वी ने इस कानून के तहत जेल भेजे गए सभ गरीब लोगों को अबिलम्ब रिहा करने की मांग सरकार से की है.

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.