सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच एक से एक ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं और आम लोगों को विचलित करती हैं.सासाराम (Sasaram) के सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई. अस्पताल प्रशासन ने शव को लेकर जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) तक मुहैया नहीं करायी.आखिर बाद में परजनों को शव दो पहिया वाहन पर लेकर जाना पड़ा.
खबर के अनुसार 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट पर पहुंचते-पहुंचते वृद्ध ने मरीज ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को लेकर जाने के लिए परिजन एंबुलेंस की करते रहे, लेकिन अस्पताल ने एंबुलेंश उपलब्ध नहीं कराई. जिस बाइक पर परिजन बीमार वृद्ध को बीच में बैठा कर लाए थे, उसी बाइक पर बीच में बैठाकर ही शव को वापस ले गये. वृद्ध की मौत किस बीमारी से हुई यह पता नहीं चल सका है. लेकिन जिस तरह से एक मृतक को बाइक पर ले जाया गया, यह देखकर मानवता शर्मसार हो गई.
इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने अनभिज्ञता जताई है. अस्पताल के उपाधीक्षक कन्हाई लाल ने बताया कि इस तरह के किसी मरीज का कहीं एडमिट या फिर इलाज नहीं हुआ है. लेकिन तस्वीरें वायरल हो रही हैं.सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.
Comments are closed.