CM नीतीश ने जब हाथी को खिलाये केले तो सूंढ़ उठाकर दिया आशीर्वाद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकि नगर का भ्रमण और जायजा लेने के बाद पटना लौट आये हैं.वाल्मीकि नगर पहुंचे सीएम नीतीश ने रिजर्व फॉरेस्ट में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की शुरुवात की. उन्होंने यहां कई पर्यटन सुविधाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम नीतीश की एक तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है जिसमें गजराज उनको आशिर्वाद देता हुआ दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार अपने बाल्मिकी नगर दौरे के दौरान आज प्रातः बाल्मिकी नगर व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के परिभ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कौलेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए.गंडक के किनारे कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया.
वाल्मीकि नगर पड़ाव के दौरान सीएम नीतीश ने कई योंजनाओं की शुरूआत की. इस दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा दो सौ एकड़ भूमि का हस्तांतरण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. इस भूमि का इस्तेमाल इको—टूरिज्म के विकास के लिए होगा.वहीं थारु समाज के विकास को लेकर भी सीएम ने कई योजनाओं की घोषणा की. इस दौरान यहां के थारु समाज एवं उरांव समाज के लोगों ने सीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है.
परिभ्रमण के दौरान ही कौलेश्वर हाथी सेंटर में भी सीएम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथी सेक्टर में अपने हाथों से हाथी को केले का प्रसाद खिलाया. वही सीएम नीतीश द्वारा दिए गए केले को खाने के बाद हाथी ने अपना सूंढ़ उनके सर पर रखकर उन्हे आशीर्वाद दिया. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.