सिटीपोस्टलाईव:एक दिन पहले ही बिजली विभाग ने एलान किया कि भीषण गर्मी के कारण बिजली एक मिनट भी नहीं कटेगी.पहले भी राजधानी की गर्मी से पहले बिजली दुरुस्त करने के नाम पर सैकड़ों बार बिजली काटी जा चिकि है.लेकिन गर्मी आई तो पता चल रहा है कि बिजली विभाग की तैयारी ही पूरी नहीं हुई है.गर्मी में निर्बाध बिजली सप्लाई देने की विभाग की घोषणा टांय-टांय फिस्स हो गई है.उमस भरी गर्मी शुरू हो चुकी है. लोड बढ़ गई है.तकनीकी गड़बड़ी आने कारण फीडर ट्रिप करने लगे हैं.
कहीं बिजली के तार पेड़ की डाली सट रहा है तो कहीं जम्फर लूज है.इतना ही नहीं, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से तेल गिर भी गिर रहा है और कहीं एलटी लाइन का तार टूट चूका है. शाम ढलते ही लोड बढ़ने के साथ 11 केवी फीडर फेल हो जा रहे हैं.एसी-कूलर की बात तो दूर पंखा चलाने के लिए भी बिजली कम पड़ रही है.डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की अर्थिंग कमजोर होने के कारण फ्लक्चुएशन होने से लोगों इलेक्ट्रानिक सामान खूब उड़ रहे हैं.
निर्बाध बिजली आपूर्ति में फेल हो गया बिजली विभाग ,गर्मी से हाहाकार मचा है .दूसरी ओर बिजली कंपनी मुख्यालय ने 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का आदेश दे दिया है. किसी भी फीडर को शटडाउन नहीं देने का आदेश है. लेकिन फिर भी चार से पांच घंटे तक अघोषित बिजली गुल हो रही है.बिजली आती भी है तो घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जला जाती है.
बिजली सम्बन्धी शिकायत के लिए बिजली कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर-1912 ,पेसू कंट्रोल रूम 0612-2280024, 0612 2280014 , न्यू कैपिटल डिविजन- 763814091 ,डाकबंगला डिविजन- 7763814060 ,पाटलिपुत्र डिविजन- 7763814104 ,गर्दनीबाग डिविजन- 7763814082 ,दानापुर डिविजन- 7763814069 ,खगौल डिविजन- 7369021632 ,राजेंद्रनगर डिविजन- 7763814171 ,बांकीपुर डिविजन- 7763814127 ,गुलजारबाग डिविजन- 7763814136 ,पटना सिटी डिविजन- 7763814159 नंबर जारी किया है. शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो तो कार्यपालक अभियंता को बताने के लिए भी नंबर जारी किया गया है.कंकड़बाग डिविजन वन- 7763814145 ,कंकड़बाग डिविजन टू- 7763813956,.
लेकिन लोगों का कहना है कि फ्यूज कॉल सेंटर पर 11 केवी फीडर की शिकायत दर्ज नहीं होती है. स्काड़ा सेंटर से फीडर बंद होने की सूचना ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है. कितने देर में सप्लाई चालू होगी इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है.
Comments are closed.