City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पोस्टर वार के साथ शुरू हो चूका है चुनावी अभियान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में पोस्टर वार के साथ शुरू हो चूका है चुनावी अभियान.

सिटी पोस्ट लाइव : 13 महीने बाद बिहार में लोक सभा चुनाव है लेकिन अभी से चुनावी अभियान की शुरुवात हो चुकी है. इसकी शुरुवात सबसे पहले JDU ने अपने चुनावी पोस्टर से की.” क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार “ के नारे के साथ JDU के दफ्तर के बहार एक पोस्टर क्या लगा ,पोस्टर वार शुरू हो गया.वैसे तो डॉक्टर सीपी ठाकुर जैसे कुछ बीजेपी के नेताओं ने भी इस स्लोगन पर एतराज जताया.नीतीश कुमार के पार्टी के एक विधायक ने तो इस स्लोगन का मखौल भी उड़ा  दिया. लेकिन विपक्ष ने तो इस नारे के जबाब में एक से एक नारे गढ़ दिए. सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) का पोस्टर सामने आ गया. फिर पप्पू यादव का पोस्टर एक नए स्लोगन “ हो चुका है विचार, देंगे उखाड़, कहीं के नहीं रहेंगे नीतीश कुमार” के नारे के साथ सड़क पर नजर आने लगा…. कहीं के नहीं रहेंगे नीतीश कुमार.

पोस्टर के सामने आने के बाद पप्पू यादव ने ट्विटर पर भी मोर्चा खोल लिया और लिखा- लगभग 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी फिर से! अरे, एक बार फिर क्यों? न बाबा न,बिल्कुल नहीं! बहुत हुआ! जाइये,बिहार को अब चाहिए नई सरकार. जो दे सके युवाओं को रोजगार,जो शिक्षा और स्वास्थ्य में बना सके अव्वल बिहार. जो सबको दे सके शांति, सुरक्षा, न्याय एवं सम्मान के साथ समान अधिकार.

अब वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी नीतीश कुमार के इस चुनावी नारे के जबाब में एक 50 पेज का बुकलेट लेकर आ रहे हैं. इस बुकलेट में नीतीश कुमार के शासन के घपले-घोटाले से लेकर अपराध का पूरा लेखाजोखा होगा.इस बुकलेट पर क्या नारा होगा, इसको लेकर मुंबई से लेकर पटना के राजनीतिक गलियारों में विचार विमर्श का दौर जारी है. मुकेश सहनी ने लोगों से स्लोगन के सम्बन्ध में सुझाव माँगा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.