City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर 25 मार्च को चुनाव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर 25 मार्च को चुनाव

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बिहार के जिन पांच राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है वे हैं जेडीयू की कहकशां परवीन, रामनाथ ठाकुर, हरिवंश, बीजेपी के सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा। राज्यसभा की खाली होने वाली कुल सीटों की बात करें तो 17 राज्यों की 55 सीटें खाली हो रही है। बिहार में आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इस बार जेडीयू-बीजेपी के खाते से दो सीटें छिन सकती हैं क्योंकि आरजेडी-कांग्रेस की संयुक्त ताकत और विपक्ष के समर्थन से उनके इनमें से तीन सीटें जीतने की क्षमता नजर आ रही है.

दरअसल राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में से जेडीयू के पास 70, बीजेपी के पास 54 और एलजेपी के पास दो विधायक हैं. वहीं विपक्षी खेमे के आरजेडी और कांग्रेस के पास क्रमशरू 80 और 26 विधायक हैं. जबकि सीपीआई (एमएल) के पास तीन, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास एक और एआईएमआईएम के पास एक विधायक है. जबकि पांच निर्दलीय विधायक हैं.

वहीं महिषी विधानसभा सीट रिक्त है.सीटों के गणित के लिहाज से देखें तो एक राज्यसभा सीट के लिए 35 सीटें चाहिए. ऐसे में दो सीटों का नुकसान एनडीए को हो सकता है, वहीं सयुक्त विपक्ष तीन सीटें जीत सकता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी में एक तरह से समझौता हो चुका है कि दो सीटें आरजेडी के खाते में जाएंगी और एक कांग्रेस के पाले में.राज्यसभा की एक सीट आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद रहे रामजेठमलानी के निधन से भी खाली हुई है। इसको लेकर कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आ पायी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.