सिटी पोस्ट लाइव: चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी है. इस पर निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने कहा कि यह संवैधानिक प्रक्रिया है और उसी के तहत 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी गई है.
इसके साथ ही एच आर श्रीनिवासन ने चुनाव में धांधली होने के विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्ष के जो भी आरोप हैं उन सभी का समाधान किया गया. उन्होंने जो भी सूचना दी उन सूचनाओं पर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों द्वारा अगर चुनाव आयोग से डाक्यूमेंट्स वीडियो और सीसीटीवी मांगे जाएंगे तो चुनाव आयोग उनको नियम के अनुसार देगा. बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म कर दी गई है.
इसके साथ ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं द्वारा बैठक बुलाई जा रही है और नयी सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है. राबड़ी आवास पर भी बैठक आयोजित किया गया, जिसमे तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता चुना गया. वहीं बिहार के पूर्व सीएम ने भी नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच कर उनको अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.
Comments are closed.