City Post Live
NEWS 24x7

बिहार BJP की टीम में जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बीजेपी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है.सबसे पहले उसने 45 सांगठनिक जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की स्वीकृति के बाद जिलाध्यक्षों के नाम की सूची जारी कर दी गई है. BJP जिलाध्यक्षों की सूची बताती है कि पार्टी ने अति-पिछड़ा, ब्राह्मण को सर्वाधिक तरजीह दी है. अन्य जातियों को भी समग्रता में भागीदारी देने की कोशिश की गई है.45 जिलाध्यक्षों में मुस्लिम समुदाय से एक भी नाम नहीं है. पार्टी ने कई पुराने चेहरों को वापस एक बार फिर से मौका दिया है और उन्हें पद पर बनाए रखा है.

पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातीय समीकरण को साधने की हर संभव कोशिश की है. पार्टी ने आठ जिलों में ब्राह्मण नेताओं को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज से आने वाले छह से सात लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.छह भूमिहार समाज के नेताओं को जिलाध्यक्ष पद का जिम्मा दिया गया है. यादव दो, कायस्थ दो, जबकि पांच वैश्य नेताओं को जिलाध्यक्ष पद सौंपा गया है.चार राजपूत नेताओं को भी यह जिम्मा दिया गया है.

पार्टी ने कुछ जिलों में पुराने नेताओं की पकड़ और उनके कार्यों को देखते हुए जिलाध्यक्षों को वापस मौका दिया है.इन जिलों में प्रमुख रूप से पटना, मुजफ्फरपुर, कैमूर, पूर्णिया, सिवान और मोतिहारी जैसे जिले शामिल हैं.पार्टी की ओर से जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि लोकसभा चुनाव की निकट आती मियाद को देखते हुए जिलाध्यक्ष अभी से अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाएं और पार्टी के प्रचार-प्रसार के साथ लोगों से संवाद करने का काम शुरू कर दें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.