City Post Live
NEWS 24x7

पछुआ हवा का प्रभाव, बिहार में जारी है सर्दी का सितम.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले दो दिनों से ठण्ड का सितम बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार आ रही है.बिहार के कई हिस्से में हल्की बारिश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा की वजह से ठंड बढ़ी है. दो दिन तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा और रात में एक से तीन डिग्री तक चढ़ेगा. 27 दिसंबर के बाद दिन और रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट होगी. इससे ठंड का अहसास होगा. बारिश और नमी की वजह से आर्द्रता बढ़ेगी.

उत्तरी बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर सहित 19 जिलों में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहेगा. पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में सुबह में हल्का कोहरा रहेगा. दिन के साथ आसमान साफ हो जाएगा. बादलों की वजह से धूप का असर नहीं रहेगा. पटना में दो दिन तक तापमान स्थिर रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री और न्यूनतम 11 से 13 डिग्री के बीच रहेगा. 27 दिसंबर से रात के तापमान में गिरावट होगी। जबकि, दिन का पारा स्थिर रहेगा.

दिल्ली-अलीपुर द्वार एक्सप्रेस 8 घंटे, आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 2.30 घंटे, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 4 घंटे, आरा-पटना पैसेंजर 30 मिनट, किउल-पटना पैसेंजर 1 घंटे, बरौनी-दानापुर पैसेंजर 45 मिनट, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस 5.30 घंटे, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 2.20 घंटे, सहरसा-पटना एक्सप्रेस 1.20 घंटे और इस्लामपुर-पटना पैसेंजर 30 मिनट लेट रही.

दिल्ली और पटना में मौसम साफ नहीं रहने की वजह से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8721 को री-शिड्यूल किया गया. इस विमान के आने का समय सुबह 8.50 बजे है. पटना से बाहर के यात्री एअरपोर्ट पहुंच चुके थे. बाद में उन्हें पता चला कि फ्लाइट 12 बजे आयेगी, 4 घंटे से अधिक समय तक यात्री इस विमान का इंतजार करते रहे. 12 बजकर 3 मिनट पर फ्लाइट पहुंची.कोहरे की वजह से ट्रेन यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.