सिटी पोस्ट लाइव : बियाडा की जमीन आवंटित कराने के बाद भी जिन लोगों ने उद्योग की स्थापना नहीं की है उनके प्लॉट आवंटन को रद्द किया जा रहा है. 2 हजार यूनिट में से 800 यूनिट नहीं लगाने वालों का प्लॉट का आवंटन रद्द कर दिया गया है. जिनके प्लॉट कैंसिल किए गए, वे न्यायालय गए, लेकिन न्यायालय ने भी साफ कह दिया है कि 3 से 6 माह में जिस उद्योग की स्थापना के लिए जमीन आवंटित कराए गए हैं, नहीं लगाए तो स्वत: कैंसिल हो जाएगा.
शुक्रवार को उद्योग मंत्री समीर महासेठ और प्रधान सचिव संदीप पॉड्रिक, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित,विशेष सचिव आलोक कुमार व राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ दिलीप कुमार ने अक्टूवर-दिसंबर के उद्योग संवाद पत्रिका और कैलेंडर जारी किया.उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग की स्थापना के लिए अभी कैंसिल की लगभग 4 हजार एकड़ जमीन है. विभाग का लक्ष्य है कि सभी जिलों में उद्योग की स्थापना के लिए 10 हजार एकड़ भूमि बैंक हो. विभिन्न राज्यों में मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर्स की तैयारी के लिए जाने वाले बिहार के छात्रों के कारण दूसरे राज्यों में 4200 करोड़ जीएसटी चला जाता है. शैक्षणिक संस्थानों को भी उद्योग का दर्जा दिलाया जाएगा.