City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षा मंत्री ने पासवा को बच्चों की पढ़ाई की सुचारू करने का दिया भरोसा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बच्चों की पढ़ाई की सुचारू व्यवस्था अब शुरू कराने के मसले पर समुचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे को यह भरोसा दिलाया है। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल को फिर से खोलने के मसले पर शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी बात कही है। शिक्षा मंत्री ने पासवा के प्रतिनिधिमंडल को भी शनिवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद आलोक कुमार दूबे ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा मंत्री बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी संजीदा और चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि 22 महीने से क्लास नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं तक के स्कूल बंद है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई को अब कैसे व्यवस्थित किया जाए इसे लेकर राज्य सरकार हर उपाय पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों का भी मानना है कि रिकॉर्ड समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों का पठन-पाठन बाधित हुआ है और अगर यही स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.