City Post Live
NEWS 24x7

सिटी पोस्ट की आशंका सच साबित हुई, कल जारी नहीं होगा बोर्ड का रिजल्ट, 26 जून को होगा जारी

बुधवार को ही जारी होना है बिहार बोर्ड के 10 वीं कक्षा का रिजल्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :सिटी पोस्ट लाईव ने पहले ही ये खबर ब्रेक कर दिया था कि बिहार बोर्ड का मैट्रिक का रिजल्ट बुधवार को जारी नहीं होगा. यहीं हुआ .बोर्ड की तरफ से अब 26 जून को रिजल्ट जारी करने का एलान हो गया है.सिटी पोस्ट ने ही सबसे पहले हजारों आंसरशीट्स गायब होने का खुलासा किया था .उसके बाद से  बिहार बोर्ड से लेकर शिक्षा मंत्री तक को सांप सूंघ गया था..बिहार बोर्ड से लेकर पुरे शिक्षा महकमा में हडकंप मचा हुआ  था..इस बारे में न तो बोर्ड का कोई अधिकारी कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार है और ना ही शिक्षा मंत्री मीडिया को फेस करने की स्थिति में हैं.खबर  है कि आंसरशीट  गायब होने के मामले में  गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को बीएसईबी ने तलब किया . बीएसईबी के पदाधिकारी कार्यालय में उनसे पूछताछ करने के बाद  आंसरशीट्स गायब कराने के आरोप में प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.कॉपियां गायब होने एसएस बालिका इंटर स्कूल संबंध में बात करने को इस संबंध में बात करने पदाधिकारी इस संबंध में बातइस गड़बड़झाले के सामने आ जाने के बाद कल जारी होनेवाला बोर्ड का रिजल्ट खटाई में पड़ सकता है.कल की जगह बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख आगे बाधा सकता है.हालांकि अभीतक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तिथि आगे बढाने की औपचारिक घोषण नहीं की गई है. मेरिट लिस्ट के 25 छात्रों के फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान उनकी कापियों की जरुरत मह्सुश हुई. बोर्ड ने उन कापियों को लाने के लिए जब गोपालगंज भेंज तो पता चला कि दस हजार से ज्यादा आंसरशीट्स गायब हैं.सिटी पोस्ट लाईव ने सबसे इस खबर को उजागर किया . मामला उजागार हुआ. उधर, कॉपी गायब मामले को लेकर बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. कोई भी पदाधिकारी इस संबंध में बात करने को तैयार नहीं है.गौरतलब है कि बिहार के गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा की 213 बैग उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने का मामला प्रकाश में आया है.

मामला गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर स्कूल का है. इस स्कूल के प्राचार्य ने नगर थाना में करीब 213 बैग उत्तर पुस्तिका की कॉपियां गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में प्राचार्य ने स्कूल के ही आदेशपाल और नाइट गार्ड के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.नगर थाना चौक के समीप हजियापुर रोड में स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाना में आवेदन देकर इस मामले की जांच करने और अपनी जान को खतरा होने की आशंका भी जताई है.प्राचार्य के द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक एसएस बालिका इंटर स्कूल को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मूल्याकंन केंद्र बनाया गया था. को-ऑर्डिनेटर की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद सभी कॉपियों को स्ट्रॉग रूम में 5 अप्रैल 2018 को रख दिया गया. इसके बाद स्कूल के ही आदेशपाल छठू सिंह द्वारा तालाबंद कर उसको सील कर दिया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.