City Post Live
NEWS 24x7

  लालू यादव की बेटी मिसा और दामाद शैलेश पर कसा ED का शिकंजा

संकट में है लालू फैमिली, मिसा भारती और उनके पति के खिलाफ ईडी ने दायर की नई चार्जशीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

      लालू यादव की बेटी मिसा और दामाद शैलेश पर कसा ED का शिकंजा

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव तो कोर्ट का चक्कर लगाते लगाते परेशां हैं ही साथ ही अब लालू यादव की बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारवाई तेज कर दी है.ईडी ने मिसा भारती और शैलेश के खिलाफ नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस पर कोर्ट 27 जुलाई को संज्ञान लेगा.

मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने 8 हजार करोड़ रुपये का काला धन सफेद किया है. इस मामले में एक बिजनेसमैन की भी पहले पेशी हो चुकी है लेकिन उसे बेल मिल गई.मीसा भारती और शैलेश कुमार के खिलाफ 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया गया था. कोर्ट ने इस मामले की जांच ईडी को सौंपी है. आरोप है कि मीसा और उनके पति ने बिजनेसमैन सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर काले धन को सफेद किया है.

तेजस्वी यादव भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अब इस पर 23 जुलाई को फैसला सुनाएगा. उस दिन कोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि जब तक सीबीआई के दाखिल मामले में आरोप तय नहीं हो जाते तब तक ईडी के मामले में आरोप तय हो सकते हैं या नहीं., ईडी ने यह केस सीबीआई की एफआईआर पर दर्ज किया था. जाहिर है विधान सभा चुनाव में भी फ्री होकर लालू परिवार काम नहीं कर पायेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.