सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पछुआ हवा की वजह से ठंड का प्रकोप जारी है.दिन में तेज धुप खिल रही है.गर्मी का अहशास हो रहा है लेकिन शाम तो हवा की रफ्तार तेज होने के कारण तापमान तेजी से गिरने लगता है. रात को ठंड काफी अधिक बढ़ जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव बने होने के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा रहेगी.अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.शनिवार से तापमान बढेगा लेकिन सुबह और शाम ठंड का प्रभाव बना रहेगा.
बुधवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में आशिक वृद्धि दर्ज की गई.मौसम विभाग के अनुसार आकाश साफ होने के साथ पारे में उतार-चढ़ाव अभी आगे भी जारी रहेगा.सुबह और रात के समय ठंड का असर होगा. दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य रहेगा. पछुआ हवा के कारण फिलहाल सुबह शाम और रात के वक्त ठंड का अहसास बना रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार इस साल देर से ठण्ड शुरू हुई और देरतक जारी है.देरतक ठंड रहने की वजह से इस साल मई जून महीने में कम गर्मी का अहशास होगा.जब भी फरवरी महीने में ठंड पड़ती है मई जून महीने में गर्मी कम पड़ती है.
Comments are closed.