सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून के प्रवेश करने के बाद से ही जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. लेकिन, अब यह बारिश लोगों पर अपना कहर बरपा रहा है. दरअसल, भारी बारिश के कारण जिलों के कई नदियों का जलस्तर बढ़ चूका है जिसके कारण जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का अब अपने घरों में जीना मुनासिब हो गया है. कई जगहों पर आवागमन ठप्प हो चूका है. वहीं, कई लोग तो अपने घरों को छोड़ कर पुल पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं.
भारी बारिश के कारण बूढ़ी गंडक नदी के साथ उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. इस कारण सुगौली और बंजरिया प्रखंड के गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के फुलवार उत्तरी पंचायत में दुधौरा नदी का बांध पानी के दबाव से टूट जाने के कारण बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. कई गांव में पानी घुस चूका हैं. लोग कई मशक्कत के बाद बाहर निकल पा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि सिसवनिया जटवा और जनेरवा के निचले इलाके में बसे लोग जटवा मे सिकरहना नदी पर बने पुल पर शरण लेने लगे हैं.
वहीं, इस मामले में आपदा विभाग के उप समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि तत्काल एनडीआरएफ के दो वोट बंजरिया प्रखंड में भेजे जा रहे हैं. जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि, इससे पहले शिवहर जिले से भी खबर आई थी जहां, दुर्गावती नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चूका है. इसके कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. साथ ही बाढ़ जैसे हालत हो जाने के कारण डीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है.
Comments are closed.