City Post Live
NEWS 24x7

‘हम’ में भूचाल, दानिश रिजवान का इस्तीफा, वृषिण पटेल पर चंदे में गड़बड़ी का आरोप’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘हम’ में भूचाल, दानिश रिजवान का इस्तीफा, वृषिण पटेल पर चंदे में गड़बड़ी का आरोप’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पार्टी में अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने ‘हम’ के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है साथ हीं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है। दानिश रिजवान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल पर पार्टी के चंदे में गड़बड़ी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने आ आरोप लगाकर भूचाल ला दिया है। उन्होंने वृषिण पटेल को दीमक तक कह दिया है और पार्टी को खोखला करने का आरोप लगाया है। दानिश रिजवान ने ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भेजे अपने इस्तीफे में कई आरोप वृषिण पटेल पर लगाये हैं। दानिश रिजवान ने लिखा है-‘ विगत कुछ दिनों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल के द्वारा अपने चंद लोगों के साथ मिलकर न केवल दल विरोधी कार्य किया जा रहा है बल्कि पैसे की लूट मची हुई है।दल का कार्यकर्ता अपनी गाढ़ी कमाई को अपना पेट काटकर चंदे के रूप में पार्टी को देता है परन्तु बार-बार आपके चेतावनी देने के बावजूद अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल जी उस चंदे के पैसे में सेंधमारी कर रहे हैं।मैंने आपके सानिध्य में राजनीति सीखी है,आपने हमेशा गरीबोंके हक-हक़ूक की बात कही है परन्तु जब अपने ही दल का प्रदेश अध्यक्ष दल के पैसे का बंदरबाँट करें वह कहीं से उचित नहीं।

महोदय मैं आपके साथ उस वक्त जुड़ा जब आप मुख्यमंत्री पद से इस्तिफा देकर वापस लौटे थें और अपने कक्ष में अकेले बैठकर विधानसभा की कार्यवाही देख रहें थें।उस वक्त वृषिण पटेल सरीखे नेता विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पक्ष में मतदान कर रहें थें जिससे आप आहत थें।उस समय से लेकर आजतक मैं आपके साथ हर दुख-सुख में रहा,आपके हर निर्णय में आपके साथ रहा,कभी अपनी किसी इच्छा को व्यक्त नहीं किया,दल का एक सिपाही बनकर रहा परन्तु दुख तब होता है जब मैं यह देखता हुँ कि कुछ लोग मिलकर मेरे घर को दीमक की तरह चाट रहें हैं और सबकुछ जानते हुए भी उनलोगों पर हम कोई कारवाई नहीं कर पा रहें।महोदय मेरे रहते हुए मेरे घर को तोड़े यह मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। ऐसी स्थिति में मैं तमाम बातें को ध्यान में रखकर न केवल दल के तमाम पदों से बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हुँ।’ जाहिर तौर पर पूर्व सीएम मांझी और उनकी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है, अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल पर गंभीर आरोप लगाकर दानिश रिजवान ने इस्तीफा दे दिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.