City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की वजह से बिहार दिवस लगातार दूसरे साल होगा ऑनलाइन, सभी DM और DEO को भेजी चिट्ठी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के कारण लागातर दूसरे साल भी बिहार दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। इसे लेकर आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पटना समेत सभी जिला के डीएम के साथ सभी डीईओ को पत्र लिखकर दे दिया है। जिलों में ऑनलाइन कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

सीएम नीतीश कुमार 22 मार्च को 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जनता को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक कार्यक्रम होते रहे हैं। मुख्‍य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता रहा है। वहीं पास के ज्ञान भवन और श्रीकष्‍ण मेमोरियल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। मगर पिछले साल कोरोना के कारण बिहार दिवस का सामूहिक आयोजन नहीं हो सका और इस बार भी नही होगा।

शिक्षा विभाग के निर्देशनुसार बिहार दिवस के अवसर पर हर जिला समाहरणालय पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है जो इस बार ऑनलाइन होंगे। बिहार दिवस का इस साल का कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली पर आधारित होगा। कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.