City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश की ताजपोशी की तैयारी, JDU विधायक दल की बैठक बुलायी गयी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है। इस बीच आज जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जेडीयू ऑफिस में विधायक दल की बैठक आज दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई है। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा।

बता दें कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। अब नीतीश कुमार दिवाली के बाद एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे।नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को हो सकता है। नीतीश कुमार इस बार सातवीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। सबसे पहले साल 2000 में वो मुख्यमंत्री बने थे और तब से अबतक अलग-अलग मौकों पर वो शपथ ले चुके हैं।

चुनाव नतीजों में इस बार बीजेपी एनडीए में बड़ा भाई बनी है। ऐसे में लगातार बीजेपी के कुछ नेता ऐसी मांग उठा रहे थे कि इस बार सीएम बीजेपी का ही बनना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही एनडीए की सरकार बनेगी।

बुधवार देर शाम को नीतीश कुमार की ओर से चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी गई। उन्होंने लिखा कि जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। नीतीश कुमार ने इसी के साथ लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान सहयोग के लिए शुक्रिया।

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 125 सीटें मिली हैं, इनमें से 74 भाजपा को, 43 जदयू, 4 हम और 4 VIP को सीटें मिली हैं. वहीं, तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी हालांकि उनके खाते में 110 सीटें आयी हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.