City Post Live
NEWS 24x7

आज पटना पहुंचेगा जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर, बलुआ में होगा अंतिम संस्कार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आज पटना पहुंचेगा जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर, बलुआ में होगा अंतिम संस्कार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को पटना पहुंचेगा. मंगलवार की दोपहर में दिल्ली से पटना उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा.उनके पार्थिव शरीर को पटना आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जगन्नाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में होगा.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. जगन्नाथ मिश्रा के निधन से बिहार में शोक की लहर है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मिश्र एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और अर्थशास्त्र के विद्वान प्राध्यापक थे.उन्होंने तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री के रूप में इस प्रदेश एवं देश की सेवा की. उनके निधन से देश को, विशेषकर बिहार प्रान्त के राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे एक बड़ी क्षति बताते हुए तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक-संदेश में कहा है कि मिश्र एक प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद थे जिनका बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी अमूल्य योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी जगन्नाथ मिश्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सुशील मोदी और मंगल पांडेय ने दिल्ली आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी.डॉक्टर जगरनाथ मिश्र के निधन से बिहार मर्माहत है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.