सिटी पोस्ट लाइव :दिवाली और छठ पर्व के मौके पर देश के कोने कोने से बिहार आनेवाले लोगों के लिए एक जरुरी सूचना है.पूर्वोत्तर रेलवे 14 से 20 अक्टूबर 2022 तक कई ट्रेनों को रद्ध करने का फैसला लिया है. दीपावली और छठ त्योहार के चलते बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में ट्रेनें रद्द होने से पहले से टिकट करा चुके यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 से 20 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दीपावली और छठ से ऐन पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रद्द हुई इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
सीवान से 14 से 20 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष ट्रेन, छपरा से 14 से 20 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन,गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगी. बरौनी से 11 एवं 12 अक्टूबर 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.बरौनी से 13 अक्टूबर 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.बरौनी से 20 अक्टूबर 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 19 अक्टूबर 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
पूर्व रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार वाराणसी मंडल पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से गाड़ियों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा शेड्यूल जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्य खत्म होने के बाद पुनः ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा.
Comments are closed.