यमुना नदी में तैरती दिखी दर्जनों लाशें, ग्रामीण इलाकों में हो रही है मौतें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां यमुना नदी में दर्जनों की संख्या में लाशें तैरती मिली. जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि ये शव दूर-दराज के इलाकों से बहकर आ रहे हैं. इस बीच नदी के पानी मे भी संक्रमण फैलने की आशंका प्रबल हो गई है. कोरोना संक्रमण के बीच शवों के बहकर आने से नदी के तटवर्ती इलाको में दहशत का माहौल है. बता दें 2 साल पहले भी इसी तरह से बहकर आधा दर्जन शव आए थे.

शवों की हकीकत जानने के लिए हमीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कानपुर और हमीरपुर जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में लोगों की मृत्यु हो रही है. इन सभी शवों को ग्रामीणों द्वारा जल प्रवाहित किया गया है. हमीरपुर जिले में बहने वाली यमुना नदी का उत्तरी किनारा कानपुर में लगता है और दक्षिणी किनारा हमीरपुर में लगता है यानि यमुना नदी कानपुर और हमीरपुर जिलों की सीमा रेखा के रूप में बहती है.

यमुना नदी को कानपुर और हमीरपुर जिले के लोग मोक्ष दाहिनी कालिंदी के रूप में मानते है और मत्यु होने पर इसी यमुना में जल प्रवाहित किये जाने की पुरानी परंपरा है. बाताया जाता है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना से मौतें हो रही है. संक्रमण के डर से शवों को जलाने के बजाय नदी में फेंक रहे हैं. यही वजह है कि यमुना में जहां पहले 1 या दो शव मिलते थे. उसकी तादाद दर्जनों में जा पहुंची है.

Share This Article