City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना और नाईट कर्फ्यू के चक्कर में दानापुर पीपा पुल पर फंसे रहे दर्जनों दुल्हे और बाराती.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के बीच जो लोग दूल्हा बन रहे हैं उनकी शामत आ रही है.एक तो कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने का डर तो दूसरी तरफ नाईट कर्फ्यू की वजह से सड़क जाम की त्रासदी. कोरोना काल में हो रही शादियों में लोग कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का ख्याल रखते हुए शामिल भले हो रहे हैं लेकिन उन्हें जाम से निजात नहीं मिल रहा है. बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा पटना (Patna) में देखने को मिला जहां लगे लंबे जाम में कई दूल्हे फंसे नजर आए.

पटना से सटे दानापुर और दानापुर को दियारा से जोड़ने वाले पीपा पुल (Patna Pipa Bridge) पर लगातार जाम लगाना शुरु हो गया है.बुधवार की देर रात तक भी पीपा पुल जाम रहा. दरअसल पीपा पुल पर कुछ ही दिन पहले हुए जीप एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद पुल के उपर सेफ्टी के लिहाज से 8 फीट उंचा बैरियर लगा दिया गया है ताकि बड़ी गाड़ियों पर रोक लगाई जा सके. बुधवार को लग्न के दौरान कई लोग इस बात से अंजान दिखे और जाम का शिकार बनते गए. इस वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है और कई गाडियां इस जाम में फंस गईं.

जाम में 10 दूल्हों की गाडियां और बाराती  फंसे रहे.जाम की वजह से उन्हें  भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कन्या पक्ष वाले बाराती का इंतज़ार करते रहे इधर बाराती दुल्हों के साथ पीपा पुल पर फंसे रहे.अब तो शाम 6  बजे से ही इवनिंग कर्फ्यू लागू हो गया है.ऐसे में दुल्हों और बारातियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.यहीं हाल पटना बक्सर रोड का भी है.रोज सुबह शाम रोड जाम हो जा रहा है.जाम को लेकर पुलिस की उदासीनता की वजह से घंटों लोग जाम में फंसे रह रहे हैं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.