City Post Live
NEWS 24x7

पूर्णिया रिमांड होम में हुए डबल मर्डर का हो गया खुलासा,25 लाख की दी थी सुपारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पूर्णिया रिमांड होम में हुए डबल मर्डर का हो गया खुलासा,25 लाख की दी थी सुपारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्णिया के रिमांड होम में हुए डबल मर्डर का खुलासा हो गया है. रिमांड होम से चार महीने पहले बर्खास्त हुए फादर अमर कुमार झा ने कार्यरत हाउस फादर विजेंद्र कुमार और बाल बंदी की हत्या के लिए बाल बंदियों को 25 लाख की सुपारी दी थी.  इतना ही नहीं अमर कुमार झा ने बंदियों को हथियार उपलब्ध कराने के अलावा नेपाल फरार होने के लिए गाड़ी भी उपलब्ध कराई थी. इसका  खुलासा खुद मास्‍टरमाइंड अमर कुमार झा ने किया है.

 

 

इस खुलासे के बाद पुलिस फरार पांचों बाल बंदियों को पकडऩे के लिए नेपाल रवाना हो गई है. बता दें जेडीयू के नेता जिसके पुत्र का नाम शूट आउट में आ रहा था , उसने कल खुलासा किया था  कि रिमांड होम के चार महीना पहले बर्खास्त फादर ने बच्चों से फादर की हत्या करने के लिए कहा था. जिसके बाद पुलिस ने बर्खास्त फादर को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद  पूछताछ में उसने कांड में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली. एसपी विशाल शर्मा ने सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि – “घटना के दिन अमर कुमार झा ने अपने सहयोगियों की मदद से बाल सुधार गृह के अंदर हथियार पहुंचवाया था. गिरफ्तार आरोपित वहां की सुरक्षा-व्यवस्था से पूर्व से अवगत था, इसलिए आसानी से उसने सारी घटनाओं को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने वाले बाल बंदियों का सहयोग करने वाले एक व्यक्ति सूरज कुमार एवं अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.”

 

मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद बाल सुधार गृह से फरार होने के लिए बाल बंदियों और अमर कुमार झा ने सात लोगों से वाहन की मांग कीथी. किसी के द्वारा गाड़ी नहीं उपलब्ध कराने के बाद किराये पर वाहन लिया गया. फरार होने के लिए वाहन का इंतजाम डीआइजी चौक निवासी सूरज ने  कराया. घटना को अंजाम देने के बाद इनोवा पर सवार होकर पांचों बाल बंदी नेपाल के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें – फिल्म “लवरात्री” का नाम बदलने के बावजूद बिहार में सलमान खान की मुश्किलें नहीं हुईं कम

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.