शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िये डोनाल्ड ट्रंप भी पटना साहिब से नहीं जीत सकते हैं : सुशील मोदी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पटना साहिब से कांग्रेस के संभावित उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि हमने तो पहले ही सलाह दी थी कि उम्र के इस पड़ाव में अपनी फजीहत मत कराइये. बता दें ये पहला मौका नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा गया हो. जबसे पार्टी ने उनका टिकट काटा है तब से वे लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं.
कारण है पटना साहिब सीट. क्योंकि जिस सीट पर फ़िलहाल शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं, उसी सीट पर रविशंकर प्रसाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीँ इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालाँकि अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर पाए हैं. लेकिन आगामी 6 अप्रैल तक वे कांग्रेस शामिल हो जायेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना साहिब बीजेपी का गढ़ है. शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िये अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यहां आ जाएं तो भी बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब में पोलिंग एजेंट तक भी नही मिलेगा. बता दें इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा था. बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा था कि पटना साहिब की आवाज अब खामोश नहीं रहेगी.
Comments are closed.