1216 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा डोमेस्टिक टर्मिनल,मोदी सरकार ने दी मंजूरी
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी क्रम में आज वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पटना में करोड़ो रुपए की लागत से नया डोमेस्टिक टर्मिनल बनाया जाएगा. इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है. बता दें करोड़ों रुपए खर्च कर पटना में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों द्वारा पटना एयरपोर्ट को ऐसा लुक दिया जा रहा है जिस से यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.
टर्मिनल भवन के ले आउट को तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यह सड़क मार्ग से होकर आने-जाने वाले लोगों के साथ साथ ऊपर आसमान से भी खूबसूरत और भव्य दिखे. डिपार्चर का विशाल हॉल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां बैठै यात्रियों को लैंड और टेकऑफ होते विमान दिखेंगे. भवन इंटीग्रेटेड होगा, जहां इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग अराइवल, डिपार्चर और इमीग्रेशन की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बगीचे के निर्माण में भी मिथिला पेंटिंग के डिजाइन और लोक प्रचलित पैटर्न का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें साल भर हरे भरे रहने वाले पौधे लगाने का निर्णय हुआ है.
वहीँ टर्मिनल भवन के ठीक सामने वैशाली के अशोक स्तंभ की प्रतिकृति लगी होगी ओर उसके पीछे तिरंगा झंडा लहरायेगा. बताया जा रहा है कि दो मंजिले भवन का निर्माण इस तरह किया जायेगा कि यह दूर से ही उठा हुआ दिखेगा.सामने शेखपुरा मोड़ से ही इसकी खूबसूरती दिखने लगेगी.भवन की सीलिंग के निर्माण में मिथिला पेंटिंग के एक से बढ़ कर एक बेहतरीन नमूनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दीवालों के डेकोरेशन में भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा और कलाकारों से इसकी वीथियों पर पेंट कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें – लालू यादव के करीबी राजद विधायक के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा,पूछताछ जारी
Comments are closed.