City Post Live
NEWS 24x7

पहले सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ते सोते थे, आज स्थिति कुछ और है : सीएम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पहले सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ते सोते थे, आज स्थिति कुछ और है : सीएम

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 784 करोड़ रुपए की कुल 301 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि आज बहुत सारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। हमलोगों ने जब वर्ष 2005 में सत्ता संभाला था, उस समय राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। जब हम सांसद थे तो बिहारशरीफ के एक अस्पताल में मरीज को देखने गये थे। मेरे सामने बेड पर कुत्ता सोया हुआ था। फरवरी 2006 में हमलोगों ने एक सर्वे कराया था, जिसमें यह जानकारी मिली कि एक महीने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज कराने के लिए मात्र 39 मरीज आते हैं। हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए, इसके लिए चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी। अगस्त 2006 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के द्वारा मुफ्त दवा वितरण की शुरुआत करायी गई।उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। जब हम सांसद थे तो एक गरीब व्यक्ति मेरे पास आया और यह कहते हुए चला गया कि सरकारी अस्पतालों की हालत ठीक कीजिए। यह बात मेरे दिमाग में बैठ गयी। जब वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार बनी तो उस समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। पूरी सुक्ष्मता के साथ चीजों पर नजर रखी जा रही है। जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र को विकसित किया जा रहा है। 6 बेडों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं। हरेक जिले में जीएनएम संस्थान, पारा मेडिकल कॉलेज, प्रत्येक अनुमंडल में एएनएम संस्थान खोले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग इलाज के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देते हैं। लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, राज्य में लोहिया स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर पीने का स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाए तो आज होने वाली 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए भी प्रयास करने की जरुरत है। बीमारियों के प्रति जागरुकता के लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाने की जरुरत है। अभी हाल ही में केरल में एक बीमारी का पता चला है, लोगों को उसके प्रति भी जागरुक रखना है। उन्होंने कहा कि राज्य के कॉरपोरेशन के द्वारा दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जितनी दवाओं को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, करीब 300 ऐसी दवाएं हैं, वह जल्द ही अपनी समय सीमा के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी। विश्वस्तरीय पीएमसीएच का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु हो जाएगा। राज्य में स्वास्थ्य सेवायें काफी बेहतर हुई हैं, चिकित्सा सुविधा की और जो भी जरुरतें हैं, उनको पूरा करने के लिए हमलोग प्रयत्नशील हैं।

विधायक ने खोला एसपी के खिलाफ मोर्चा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.