दरभंगा में कोरोना संदिग्ध को देख अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर, हाथ पर लगा है पुणे के अस्पताल का मोहर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार कोरोना तेजी से पावं फैलाता जा रहा है.कोरोना से बिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 9 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के भय से डॉक्टर भी अछूते नहीं है. पटना से लेकर राज्य के विभिन्न शहरों के बड़े डॉक्टर घर में बैठ गए हैं. इस बीच दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ मधुबनी स्थित सीएचसी परिसर में कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर अफरा-तफरी मच गयी है. इस दौरान चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग चुके हैं.
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के बरैल गांव में पुणे शहर के आइसोलेशन वार्ड से भागकर आया एक कोरोना संदिग्ध मरीज को परिवार के लोग भी उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया है. कुछ ग्रामीणों ने उसे गुरुवार को पीएचसी के एंबुलेंस में बिठा दिया. संदिग्ध को जैसे ही पता चला कि उसे भी इस वायरस की संभावना है. वह एक सप्ताह पूर्व पुणे शहर को छोड़ वापस घर लौट आया. पहले तो वह अपने समुदाय को कुछ भी नहीं बताया. स्वास्थ्य बिगड़ने पर घर में बोला तो सभी उससे दूरी बना लिया. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में जांचकराने को कहा. किसी तरह पीएचसी के एंबुलेंस में जाकर बैठ गया. उसके शरीर पर पुणे के अस्पताल की मोहर लगी है.
Comments are closed.