छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें : कुशवाहा
छात्र संघ चुनाव में सत्ता व सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग व्यक्ति के अहंकार की पराकाष्ठा है। ऐसा अहंकार तो इतिहास में हमेशा ही सर्वनाश का कारण साबित हुआ है।#PUSU @PTI_News @ANI @abpnewshindi @etvbharatbihar @ndtv @News18Bihar @ZeeBiharNews @aajtak @timesofindia @htTweets
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 4, 2018
छात्रसंघ का चुनाव छात्रों का है। PU के छात्र- छात्रायें मासूम व संवेदनशील हैं, उन्हें बख्श दें। छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें।
छात्रों के बीच वैचारिक द्वंद्व को आपराधिक रंग देना ठीक नहीं। लिंगडोह रिपोर्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 2/2— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 4, 2018
अपने दुसरे ट्वीट में लिखा- छात्रसंघ का चुनाव छात्रों का है। PU के छात्र- छात्रायें मासूम व संवेदनशील हैं, उन्हें बख्श दें। छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें। छात्रों के बीच वैचारिक द्वंद्व को आपराधिक रंग देना ठीक नहीं। लिंगडोह रिपोर्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
"गौरवशाली पटना विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र हूँ। विश्वविद्यालय की गरिमा व छात्रों की छवि धूमिल होते देखना दुखद है।
जनाब! छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर 'पुलिस- प्रशासन- विश्वविद्यालय' सबको दंडवत करा दिया। इतनी फजीहत कराकर जीत भी गए तो प्रधानमंत्री बन जायेंगे?" 1/2— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 4, 2018
जबकि आखिरी ट्वीट में सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग बताते हुए कहा, छात्र संघ चुनाव में सत्ता व सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग व्यक्ति के अहंकार की पराकाष्ठा है। ऐसा अहंकार तो इतिहास में हमेशा ही सर्वनाश का कारण साबित हुआ है।
Comments are closed.