City Post Live
NEWS 24x7

विपत्ति में विचलित नहीं होंगे तेजप्रताप, ट्वीटर पर लिखा-‘विध्नों को गले लगाते हैं, कांटो में राह बनाते हैं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

विपत्ति में विचलित नहीं होंगे तेजप्रताप, ट्वीटर पर लिखा-‘विध्नों को गले लगाते हैं, कांटो में राह बनाते हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः पार्टी और परिवार के खिलाफ विद्रोह का विगुल फूंकने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव परेशान हैं। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने परेशानी के संकेत दिये हैं। हांलाकि उनकी बहुत सी परेशानियां जगजाहिर हैं। राजद के कई नेताओं से उनकी ठनी है, उनके विरोध के बावजूद पार्टी ने उनको टिकट दिया जो तेजप्रताप को फूटी आंख नहीं सुहाते। नहीं सुनी गयी तो तेजप्रताप यादव ने बगावत कर दी। बगावत का यह रास्ता मुश्किल हो रहा है खुद इसके संकेत तेजप्रताप यादव के ताजा ट्वीट से समझा जा सकता है। तेजप्रताप ने लिखा कि-‘ सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शुरमा नहीं विचलित होते, झण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटो में राह बनाते हैं।’

हांलाकि तेजप्रताप यादव ने किस विपत्ति की ओर इशारा किया है यह अब भी समझना थोड़ा मुश्किल है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को जब तेजप्रताप यादव मां राबड़ी देवी के साथ दानापुर बहन मीसा भारती के चुनाव के कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे तो बैनर में अपनी तस्वीर न देखकर अपनी हीं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ बैठे थे। तब वहां भी खूब बवाल हुआ था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.