City Post Live
NEWS 24x7

जमुई DM के पारिवारिक विवाद में महिला आयोग और सीटी एसपी आपस में भिड़ी थी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जमुई DM के पारिवारिक विवाद में महिला आयोग और सीटी एसपी आपस में भिड़ी थी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार का पारिवारिक विवाद सार्वजनिक हो गया है. डीएम का  अपनी पत्नी के साथ चल पुराना विवाद चल रहा है. बुधवार को डीएम आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. डीएम धर्मेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी वंशना सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ डीएम आवास पर जा धमकीं और अंदर जाने की कोशिश करने लगी. डीएम की पत्नी के साथ उनकी सास और रिश्तेदार भी थे जो जबरन डीएम कोठी में घुसने की कोशिश कर रहे थे. डीएम की पत्नी को वहां मौजूद गार्ड ने आवास में जाने से रोका लेकिन वो पूरे परिवार के साथ परिसर में प्रवेश कर गईं.

अन्दर जाने के बाद जो सूत्रों से खबर मिली कि उन्हें घर में प्रवेश तक करने नहीं दिया गया. फिर क्या था डीएम साहब की पत्नी वहीँ जमीन पर बैठ गई. जिसके बाद उन्हें वापस भेजने के लिए महिला पुलिस को बुलाया गया. इस दौरान मिडिया बाहर उनके  निकलने का इन्तजार करती रही, लेकिन वो बाहर नहीं निकली. बताया जाता है कि डीएम साहब की पत्नी कई घंटों तक घर के बाहर जमीन पर ही बैठी रही.

जानकारी के मुताबिक ये मामला तलाक और घरेलू विवाद से जुड़ा है और दोनों पक्षों की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की गई है. डीएम के उपर उनकी पत्नी ने पूर्व में कई आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है. मामला महिला आयोग के पास भी जा चूका है. जमुई के डीएम धर्मेन्द्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं. बिहार के ही नालंदा जिले स्थित हिलसा के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी वंशना सिंह हाउस वाइफ बताई जा रही हैं. इस मामले में जब सिटी पोस्ट लाइव ने  डीएम का पक्ष जानने की कोशिश की तो वो नहीं मिल पाए. वो जिले से बाहर हैं. उनका फोन लगातार बंद मिल रहा है.

जिलाधिकारी का विवाद छूटा पीछे, सुषमा साहू और सीटी एसपी आपस में भिड़े

बता दें इससे पहले जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी अपने अधिकार और सम्मान को लेकर महिला आयोग जा चुकी है. जिसे लेकर महिला आयोग ने एक्शन भी लिया था. लेकिन पति पत्नी के विवाद में महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु फंस गई थी. दरअसल धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी ने जब बताया कि यह मामला राजधानी पटना के पाटलीपुत्रा थाने में पहले से ही दर्ज है, तो सुषमा साहू ने थाने में दर्ज मामले को लेकर पटना के सीटी एसपी अमरकेश डी से मोबाइल पर बात की. जिसके बाद सुषमा साहु ने आरोप लगाया कि सीटी एसपी अमरकेश डी ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हैं. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण जांच की जिम्मेदारी सीआईडी, एडीजी विनय कुमार को सौंप दी गई.

गौरतलब हो कि पाटलिपुत्र में पीड़िता ने 21 मार्च को पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया था. कांड संख्या 110/18 के तहत केस दर्ज किया था. डीएम धर्मेन्द्र कुमार बिहार के ही नालंदा जिले स्थित हिलसा के रहने वाले हैं. कहा जाता है कि डीएम धर्मेन्द्र कुमार को खुद सांसद चिराग पासवान लेकर आए हुए हैं. पूर्व डीएम से चिराग पासवान नाखुश चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सीधी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की. वहीं जमुई जिले के डीएम की कुर्सी संभालने के लिए धर्मेन्द्र कुमार को लाने के पीछे सांसद चिराग का हाथ बताया जाता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.