सिटी पोस्ट लाइव: पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह आज अचानक से राजद कार्यालय पहुंच गए. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी कार्यालय के बाहर सड़क पर डिवाइडर कट के मामले को लेकर निरीक्षण किया. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आरजेडी कार्यालय में प्रवेश के लिए कट को बंद कर वहां फुटपाथ का निर्माण कराये जाने को लेकर नाराज हो गए थे.
इसके बाद जगदानंद सिंह ने फिलहाल इसे बंद करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही आक्रोश में आते हुए उन्होंने सरकार के ऊपर भेदभाव रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया था. वहीं आज डीएम डॉ. चंद्रशेखर सुबह में वीरचंद पटेल से ही गुजर रहे, जिसके दौरान वे राजद कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने फूथपाथ निर्माण का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, वीरचंद पटेल पथ पर जो कट है उसको यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कहा कि, कुछ दिक्कतें आई थी और कहा जा रहा था कि भेदभाव पूर्ण ढंग से बंद हो रहा है लेकिन जो भी होगा वह सामान रूप से होगा और उसके लिए समीक्षा भी की जाएगी. लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा. सरकार के तरफ से यह जबरदस्ती ब्लॉक नहीं करवाया जा रहा है.
Comments are closed.