सिटी पोस्ट लाइव : होली से पहले और होली के दिन हुड़दंग (Holi 2023) को रोकने के लिए बिहार पुलिस ने कमर कास लिया है. पुलिस एक-एक गांव में छापेमारी कर डीजे साउंड मशीन (DJ Machine) को जब्त कर रही है. डीजे बजाकर हुड़दंग करनेवाले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी करने का आदेश दिया गया है.शनिवार को बिहार के कई जिलों में पुलिस ने हजारों डीजे साउंड बॉक्स और मशीन को जब्त किया है.
गोपालगंज जिले के एसपी के निर्देश पर जिले में सैकड़ों दीजे साउंड जप्त किये जा चुके हैं.फुलवरिया इलाके से आठ डीजे जब्त किया गया है, इसके साथ मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर थाना लेकर आयी है. वहीं, महम्मदपुर थाने की पुलिस ने पांच डीजे मशीन को जब्त किया है.थावे थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो डीजे को जब्त किया है. मांझा और मीरगंज के बड़कागांव में भी पुलिस ने छापेमारी कर डीजे को जब्त किया गया है. बैकुंठपुर और जादोपुर थाने की पुलिस ने दो-दो डीजे मशीन को जब्त किया है.
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में हड़कंप मचा है. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से होली त्योहार संपन्न कराने के लिए की जा रही है.होली में शराब की खरीद बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुरे राज्य में छापेमारी अभियान चल रहा है.मध्य निषेध विभाग की तरफ से हर जिले में वाहनों की चेकिंग चल रही है.वाहन चेकिंग के दौरान होली में घर जा रहे लोगों के परिवार को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
Comments are closed.