बेगूसराय : अयोध्या मुद्दे पर फैसला आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी अयोध्या मुद्दे पर फैसले आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पूरे जिले के कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिला स्तर पर नियोजन नियंत्रण कक्ष तैनात किया गया है, वहीं सोमवार तक एहतियातन सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. शहर के बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की भारी तैनाती की गई है तो वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर एएसपी ऑपरेशन अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजेंद्र सिन्हा, एसडीओ संजीव चौधरी नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ना सिर्फ गश्त कर रही है बल्कि चौक चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्टेशन पर यात्रियों के बीच सुरक्षा भाव उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया तथा हर छोटी-बड़ी चीजों पर पुलिस ध्यान दे रही है. गृह विभाग से मिले निर्देश के आलोक में रेलवे परिसर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है तथा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शहर के नवाब चौक समेत प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह का कोई भी जुलूस या प्रोटेस्ट मार्च निकाला ना जा सके और आपसी भाईचारा बना रहे किसी तरह की किसी पक्ष को कोई परेशानी ना हो इसलिए एहतियातन पुलिस चौक चौराहों पर गश्त कर रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.