कोरोना वारियर्स के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का वितरण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय परिसर में 10 एएनएम (कोरोना वारियर्स) के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा यूएनडीपी के संयुक्त प्रयास से आज यह कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सीएसआर फंड के तहत हेल्थ वर्कर्स के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरण किया जाना एक सराहनीय कदम है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर फंड के तहत नामकुम प्रखंड के 13 गांव में एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। साथ ही नामकुम प्रखंड के 13 गांव में “जोहार चिकित्सालय मोबाइल मेडिकल यूनिट” की सुविधा आम लोगों को दी जा रही है। इसके तहत डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा नि:शुल्क आम लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के तहत आज नामकुम प्रखंड के 09 एएनएम तथा रांची सदर की 01 एएनएम कुल 10 एएनएम को मुख्यमंत्री के कर कमलों से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान किया गया। मौके पर रांची के उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल, रांची एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा, यूएनडीपी के परियोजना पदाधिकारी संदीप साहू एवं उत्तम कुमार उपस्थित थे।