City Post Live
NEWS 24x7

बिहार डायलाग में साइबर सिक्योरिटी पर की गयी चर्चा,साइबर क्राइम से बचने के लिए बताये गये टिप्स

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार डायलाग में साइबर सिक्योरिटी पर की गयी चर्चा,साइबर क्राइम से बचने के लिए बताये गये टिप्स

सिटी पोस्ट लाइव : एक्शन मीडिया द्वारा आयोजित पांचवें बिहार डॉयलॉग में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल हाइजीन पर चर्चा की गई. इस दौरान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टस ने खतरे की गंभीरता के साथ-साथ बचाव के भी टिप्स दिए. मनोचिकित्सक एवं लेखक विनय कुमार ने कहा कि -“इंटरनेट क्रांति ने हमें एक अलग किस्म का इंसान बना दिया है, हम वर्चुअल वर्ल्ड में तो शेर बन जाते हैं, मगर असली दुनिया का सामना करते ही कांपने लगते हैं.”

 

उन्होंने कहा कि -“हम अगर आज साइबर दुनिया के खतरों के शिकार हो रहे हैं तो उसके पीछे हमारी लालच की भी कम बड़ी भूमिका नहीं है. अगर इन खतरों से खुद को और अगली पीढ़ी को बचाना चाहते हैं तो स्मार्ट फोन को बीच-बीच में ऑफ करना सीखिये.” वहीँ एसटीएफ के अधिकारी और साइबर एक्सपर्ट नीलेश कुमार ने बताया कि -“साइबर क्राइम की दुनिया लगातार बड़ी हो रही है. सबसे खतरनाक बात यह है कि इसका न कोई डाइमेंशन है और न ही मैग्नीच्यूड.” उन्होंने बताया कि -“अमेरिका में बैठा व्यक्ति भी भारत के किसी बैंक की सभी शाखाओं को एक झटके में लूट सकता है. इसलिए हमें इस जटिल समस्या से निबटने के लिए नये तरीकों से लैस होने की जरूरत है.”

 

लार्यक्रम के दौरान बिहार साइबर सेल के हेड सुशील कुमार ने तरह-तरह के एप के खतरों को लेकर लोगों को आगाह किया. उन्होंने बताया कि -“ट्रू कॉलर सबसे खतरनाक एप्स में से एक है, कोई भी साइबर एक्सपर्ट अपने फोन में इस एप को नहीं रखता है. क्योंकि यह एप सबसे पहले आपके आंकड़े को बेचता है. उन्होंने आंकड़ों के जरिये साइबर क्राइम के खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया.” वहीँ रेडियो मिर्ची के कार्यक्रम प्रमुख और तकनीकी विशेषज्ञ संदीप पांडे ने साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने के लिए गाँधीवाद के सिद्धांतों का प्रयोग करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें – बिहार के नालंदा में बनेगा फिल्म सिटी,भोजपुरी फिल्म को सब्सिडी देने पर राज्य सरकार करेगी विचार

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.