City Post Live
NEWS 24x7

तमिलनाडु हिंसा मामले में खुलासा,उमेश ने सुनाई झूठी कहानी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :तमिलनाडु में अपने साथी की मौत की गलत वजह और भ्रामक खबर फैलानेवाले गोपालगंज के माधोपुर से उमेश महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार, उमेश ने माधोपुर पंचायत के मुखिया संतोष प्रसाद को मोबाइल पर सूचना दी थी कि त्रिपुर में उसे और उसके साथी रवींद्र महतो को हिंदी भाषी जानकार स्थानीय लोगों के द्वारा पीटा गया है.इसमें रवींद्र महतो की मौत हो गई है. मुखिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने इसका सत्यापन किया तो तमिलनाडु पुलिस ने ऐसी घटना होने से इनकार किया.

पुलिस के द्वारा रवींद्र महतो और उमेश महतो की टावर लोकेशन निकाली गई तो यह कर्नाटक के बेंगलुरु की पाई गई. कनार्टक पुलिस ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.व्हाट्सएप पर फोटो प्राप्त कर मृतक की पहचान रवींद्र महतो के रूप में की गई है. कनार्टक से नौ मार्च को लौटे उमेश महतो को पुलिस ने भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इसको लेकर उमेश के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

तमिलनाडु के त्रिपुर में मधुबनी के युवक की हत्या की खबर को पुलिस मुख्यालय ने गलत बताया है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि तमिलनाडु पुलिस ने हत्या का खंडन करते हुए इसे आत्महत्या बताया है.त्रिपुर के एसपी के अनुसार, शंभू मुखिया की पत्नी के आवेदन पर पांच दिन पहले ही मंगलम थाने में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.शंभू बहन की शादी रुक जाने के कारण मानसिक तनाव में था. मृतक की पत्नी ने बयान दिया है कि शंभू मुखिया पांच मार्च को घर पर ही था. उसने अपनी बाईं कलाई की नस काट ली, जिससे मृत्यु हो गई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.