मायावती के आरोपों का दिग्विजय सिंह ने दिया जबाब, कहा-CONG-BSP के हैं पक्षधर
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रिय स्तर पर महागठबंधन के भविष्य को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं. मायावती और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आमने सामने है. मायावती ने उन पर आरोप लगया था कि केंद्रीय एजेंसियों के दबाव के चलते वे गठबंधन के पक्ष में ठीक से नहीं बोल पा रहे हैं.बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती के आरोप बेबुनियाद हैं. वे खुद बसपा और कांग्रेस के गठबंधन के साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन पर किसी पर कोई दबाव नहीं है. न ही उन्हें किसी तरह की सीबीआई इन्क्वायरी का डर है. मायावती ने ऐसा बयान क्यों दिया, इसका जवाब वे ही जानें.
लोग सभा चुनावों को लेकर गठबंधन पर उन्होंने कहा कि वे बसपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में हैं. उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन करने से कभी इनकार नहीं किया है. गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर गठबंधन में बाधा डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सोनिया और राहुल गांधी दिल से कांग्रेस का गठबंधन चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस में मौजूद दिग्विजय सिंह जैसे नेता गठबंधन में अड़ंगा डाल रहे हैं.
Comments are closed.