सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर कांड लम्बे समय से चर्चा में है. गुरूवार को बवाल के दौरान गुस्साए युवाओं की भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस और प्रशासन को निशाने पर ले लिया साथ ही पथराव और आगजनी भी हुई वहीँ कुछ लोग अपने घरों में ही सिमटे रहें. गोली कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर गुरुवार को बाजार बंद किया गया था. वहीं शुक्रवार को डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि मुंगेर की स्थिति अब नियंत्रण में है और हमारे जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. हम आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. मनु महाराज ने यह भी कहा कि 26 अक्टूबर को उस युवक की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है.
मालूम हो कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद से मुंगेर शहर पूरी तरह से अशांत हो चूका था. कुछ उपद्रवियों ने एसपी कार्यालय में पथराव और तोड़फोड़ उस समय किया गया जब, लिपि सिंह अपने आवास पर मौजूद थीं और उसके बाद उपद्रवियों के द्वारा एक के बाद एक लगातार थानों को निशाना बनाया जाने लगा. सूचना मिलते ही एसपी सीधे डीएम राजेश मीणा के आवास गईं. डीएम व एसपी उपद्रवियों को काबू करने की योजना बनाते कि दोनों के पद से हटाने की जानकारी आई.
वहीँ मुंगेर से हटाए जाने से पहले डीएम राजेश मीणा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत की थी जिसमे मुंगेर की एसपी लिपि सिंह भी मौजूद थी. डीएम ने कहा कि मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटना के दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. गोली चलाने का आदेश उन्होंने या एसपी ने नहीं दिया था. साथ ही तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
इसके साथ ही मुंगेर के एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने कहा कि मुंगेर की घटना को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राज्य सरकार ने डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया है और इसके साथ ही नए एसपी और डीएम को पदस्थापित किया है. गुरुवार को दोनों ने प्रभार ले लिया. इसके साथ ही आयोग ने घटना की जांच के लिए गया के कमिश्नर को जिम्मा सौंपा है. वे 7 दिनों के अन्दर ही निर्वाचन विभाग को घटना की रिपोर्ट सौपेंगे.
Comments are closed.