JDU का तेजस्वी पर पलटवार, कहा-शहाबुद्दीन, राजवल्लभ और अरुण यादव को भूल गये क्या?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में हुए तीहरे हत्याकांड को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमले कर रहे है. घटना के आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजस्वी यादव लगातार आक्रमक हैं. शुक्रवार को वे अपने सारे विधायको के साथ गोपालगंज कूच करने वाले थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी थी. अब वो पत्र ओपन लेटर लिख कर मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. जेडीयू भी भला कितना सब्र रखे. अब उसने भी जबाबी हमला शुरू कर दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि “नियम का उलंघन करना RJD का मेनिफेस्टो रहा है. कल तेजस्वी यादव द्वारा जिस तरीके से लॉकडाउन के नियमो को तार-तार किया गया.एक बार फिर से जगजाहिर हो गया है कि ये लोग कानून तोड़ने में महारथी हैं.
जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव और राजद नेताओं पर दर्ज एफआईआर को सही ठहराते हुए कहा है कि पुलिस किसी के कहने पर काम नहीं करती, बल्कि तथ्यों और साक्ष्यो के तहत कारवाई करती है. उन्होंने कहा की तेजस्वी याद कर लें की राजद वो पार्टी है जो शहाबुद्दीन,राजवल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोगो को पोस्टर बॉय बनाती है. इसलिए आरोप लगाने से पहले वो खुद अपने घर में झांके. गौरतलब है कि कल सुशील मोदी ने भी इसी तरह का हमला राबडी देबी पर किया था और पूछा था-कहाँ छुपाकर रखा है रेपिस्ट MLA अरुण यादव को.
Comments are closed.