धनबाद : 248 करोड़ की लागत से धनबाद में बनेगा फ्लाईओवर’
धनबाद : 248 करोड़ की लागत से धनबाद में बनेगा फ्लाईओवर’
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि 24 जनवरी को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ राज्य की बेटियों के सशक्तिकरण हेतु किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और बच्चियों को शिक्षा से आच्छादित करना है। योजना के तहत जन्म लेने के साथ नवजात बच्ची की माँ के बैंक खाते में 5 हजार रुपये जमा कर दिए जायेंगे। इसके बाद 1 कक्षा, 5वीं, 8वीं, 10वीं में भी 5 हजार की राशि जमा की जाएगी। बच्ची के बालिग होने यानी 18 साल होने पर अविवाहित रहने पर 10 हजार की राशि जमा कर दी जाएगी। अगर बालिग लड़की शादी करना चाहे तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जायेगी। रघुवर दास मंगलवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित सर्वधर्म विवाह समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समाज के भगीरथ बंधुओ द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच व कदम है। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी होते हैं। एक ओर सामाजिक प्रभावों में हम इस पहल से शादियों की दिन ब दिन बढ़ते फिजूल खर्च को आइना दिखा रहे हैं वहीँ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की सहायता भी कर रहे हैं। सामूहिक विवाह की अवधारणा के विकास में एक आधारभूत तत्व यह भी है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में शादी में खर्च के पहाड़ का बोझ कम होना चाहिए। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति समेत 36 सहयोगी संस्थाओं के भागीरथ प्रयास को नमन करता हूं उन्हें बधाई। दास ने कहा कि समिति 5 वर्ष से गरीब तबके के लोगों को जिस प्रकार सहयोग कर रही है इसको जन आंदोलन बनाना है। यह कार्य सरकार भी कर रही है। रघुवर दास ने कहा कि यहां गरीबी रेखा से नीचे जितने भी विवाहित जोड़े हैं वे उपायुक्त धनबाद को आवेदन देकर सरकार की ओर से मिलने वाले 30 हजार रुपये प्राप्त कर लें। ’मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुनीत कार्य को करने वाले लोगों को प्रति जोड़ा 2 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही किसी गरीब का दाह संस्कार करने वालों को भी 2 हजार की राशि दी जाएगी।’