कोरोना पर DGP का विडियो,-‘सटलअ’ त गइल बेटा, खूब हो रहा वायरल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कोरोना को लेकर एक दिलचस्प विडियो जारी किया है.उन्होंने भोजपुरी भाषा में अपना विडियो जारी किया है.डीजीपी ने अपने फेसबुक पेज पर भोजपुरी में वीडियो शेयर कर लोगों को कोरोना संकट से सचेत किया है.उन्होंने वीडियो में कह रहे हैं कि,नमस्कार, हम गुप्तेश्वर पांडेय, रउआ सब के सेवक, रउआ सब के भाई, रउआ सब के बेटा, बिहार के बचावे के बाअअ, बाउंस बैक बिहार भाई लोगों शुरू कइले बाअअ, सबके बहुत-बहुत धन्यवाद , कोरोना कउनो मामूली बीमारी नइखे, ई छुवला प नाअ, जइसे एगो कहावत बाअ न कि- सटल त गइलअ बेटा, लेकिन सटहूं के जरूरत नइखे, एक मीटर पहले से ही धअ लेताअ. मुंह पर मास्क लगा के रखीं लोगिन.
डीजीपी का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.गौरतलब है कि कोरोना संकट को लेकर अक्सर डीजीपी विडियो शेयर करते रहते हैं.उनके एक एक विडियो को 50-50 लाख से ज्यादा लोग देख रहे हैं.लाखों लोग शेयर कर रहे हैं.डीजीपी लाठी-डंडे की जगह इसी तरह से अपने संदेश से लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
Comments are closed.