City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस लाइन पहुंचे थे डीजीपी, निरीक्षण के बाद सिपाहियों के साथ खाया खाना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस लाइन पहुंचे थे डीजीपी, निरीक्षण के बाद सिपाहियों के साथ खाया खाना

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना स्थित पुलिस लाइन पहुंचे थे। आईजी और एसएसपी के साथ डीजीपी पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सिपाहियों के साथ बैठकर खाना खाया साथ हीं सिपाहियों के लिए 300 लीटर सेनेटाइजर भी दिया। डीजीपी ने पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए बने रसोईघर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिपाहियों को शाबासी दी और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की सलाह दी।

डीजीपी ने कहा कि मुझे बिहार के उन सारे पुलिसकर्मियों पर गर्व है जो अपनी जान हथेली पर रखकर 12 करोड़ बिहारियों की जान बचाने में लगे हैं. उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि लोग में अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। आपको बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ हीं वे थानेदार, सिपाही या दूसरे अधिकारी को फोन कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं, जरूरी निर्देश दे रहे हैं साथ हीं हर मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.