City Post Live
NEWS 24x7

डीजीपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ, कहा-‘मुझे अपने जवानों पर गर्व है’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

डीजीपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ, कहा-‘मुझे अपने जवानों पर गर्व है’

सिटी पोस्ट लाइवः देश जिस कोरोना संकट से लड़ रहा है उसमें पुलिस की भूमिका भी बेहद अहम है। कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई आप अपने घरों में बैठकर लड़ रहे हैं वही लड़ाई पुलिस सड़क पर खड़े होकर लड़ रही है। बिहार पुलिस की भी इन दिनों अलग हीं तस्वीर देखने को मिल रही है। लाॅकडाउन पालन कराने को लेकर एक तरफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो दूसरी तरफ गरीबों के लिए मसीहा की भूमिका में है। लोगों को खाना खिला रही है, राशन बांट रही है। बिहार पुलिस की इस काम की खूब तारीफ भी हो रही है।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी अपने महकमे के पुलिसकर्मियों की तारीफ की है। गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों के लिए एक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में डीजीपी ने कहा है कि कोरोना संकट से आज पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है।

हमारा देश और राज्य भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन इस संकट की घड़ी में जहां लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों के अंदर है वहीं हमारे अधिकारी, पदाधिकारी और जवान दिन-रात उनकी सेवा में लगे है। डीजीपी ने कहा है कि जिस तरह से जान हथेली पर लेकर हमारे विभाग के लोग काम कर रहे है उसके लिए मैं उन्हें प्रणाम और सलाम करता हूं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.