सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां बिहार में लगातार हो रही हत्याओं और दूसरी आपराधिक वारदातों से सरकार और उसके सुशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी खासा हमलावर है. वहीँ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्विट्टर के जरिये नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार के डीजीपी बेबस हैं और मुख्यमंत्री कुर्सी-कुर्सी खेलने में मस्त हैं.
बिहार में अनियंत्रित लूट, अपहरण, अत्याचार, बलात्कार और हत्या। क़ानून व्यवस्था बदहाल है, डीजीपी बेबस है और मुख्यमंत्री कुर्सी-कुर्सी खेलने में मस्त है। https://t.co/L8yFUCWpor
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 29, 2018
दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्विटर इंडिया के एक सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि बिहार में क्या चल रहा है. तेजस्वी यादव ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि बिहार में लूट, अपहरण और बलात्कार चल रहा है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि – “बिहार में अनियंत्रित लूट, अपहरण, अत्याचार, बलात्कार और हत्या. क़ानून व्यवस्था बदहाल है, डीजीपी बेबस है और मुख्यमंत्री कुर्सी-कुर्सी खेलने में मस्त है.”
बता दें तेजस्वी का यह बयान उस मामले पर है जिसमे बिहार के पुलिस महानिदेश (डीजीपी) ने अपनी ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. लेटर में डीजीपी ने कहा है कि सूबे में रात्रि गश्ती की बात तो बहुत दूर की है यहां तक कि दिन में भी नियमित गश्ती नहीं की जा रही है. डीजीपी की माने तो अपराधियों के मन में बैठ गया है कि अपराध करके वो लोग आराम से फरार हो जाएंगे. बता दें कि इससे पहले भी डीजीपी ने शराब, हथियार और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए नाकेबन्दी का सुझाव दिया था. लेकिन इस सुझाव का पालन नहीं किया गया था.
Comments are closed.