City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना वारियर्स के अंदर नई ऊर्जा का संचार करने पहुंचे सूबे के डीजीपी

कंटेन्मेंट जोन नया भोजपुर पहुंचकर निरीक्षण कर बोले सबकुछ ऑल इज वेल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना वारियर्स के अंदर नई ऊर्जा का संचार करने पहुंचे सूबे के डीजीपी

सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह कोविड -19 महामारी के आतंक पर अंकुश लगाने हेतू केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है, ताकि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त किया जा सके। इसी दौरान सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय द्वारा अहम भूमिका भी निभायी जा रही है। इनके द्वारा शुरू से ही लगातार अपने मातहतों का किसी न किसी तरीके से हौसला आफजाई करने का कार्य पहले से किया जाता रहा है,ताकि इन कोरोना वैरियर्स के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को और भी बेहतर तरीके से किया जा सके।

बताते चलें कि अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे बिहार के सभी रेड जोन घोषित हो चुके जिलों के दौरे पर निकल पड़े है, जिसके दौरान वो आरा पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए अपने गृह जिला बक्सर पहुंचे, जहाँ उन्होंने नया भोजपुर के कंटेन्मेंट जोन का बारीकियों से निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि जिले के नया भोजपुर में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमें 19 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।

निरीक्षण के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पूरी तरह से संतुष्ट दिखे और उन्होंने बताया की सभी कार्य शत- प्रतिशत प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है, एन डी आर एफ की टीम और बिहार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है, और मुझे पूरा विश्वास हैं कि यहाँ पर कोरोना का चेन अवश्य टूट जायेगा। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ये संकट का समय हैं, आपस मे प्रेम और सद्भाव के साथ रहते हुए, लॉक डाउन का पालन करे, घर मे रहिये और बिहार को बचाइये।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.